किशनगंज.शहर के एनएच 27 पर रेलवे स्टेशन के सामने यातायात नियमों को ताक पर रखकर बस चालक बस खड़ी कर यात्रियों को उतारते व चढ़ाते है. इस दौरान हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. दरअसल बसों के लिए बस पड़ाव बनाया गया है लेकिन किशनगंज रेलवे स्टेशन के सामने कोई बस पड़ाव नहीं है. यहां पर यात्री बसों के ठहराव की मनाही है और यहां बसे खड़ी करने पर वाहनों का जुर्माना भी काटा जाता है. लेकिन इन सब के बावजूद कुछ दिन तो बस चालक यहां बसें खड़ी नही करते लेकिन फिर कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस बन जाती है. बसों का रुकना और यात्रियों को चढ़ाने व उतारने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भी रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ सिल्लिगुडी को जाने वाली और सिल्लिगुडी की तरफ जाने वाली दिशा की यात्री बसों का ठहराव जारी रहा. यात्रियों को बीच एनएच उतारने और चढ़ाने के दौरान यात्री तेजी से बस पकड़ने के लिए सड़क पार करते है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मालूम हो कि एनएच पर यात्री बसों को खड़ा करने पर चालान काटा जाता है. शहर के समाजसेवी व यातायात सुरक्षा से जुड़े लोगों ने इन बसों के ठहराव को बंद करने के लिए जिला प्रशासन व जिला परिवहन विभाग से कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है