हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवसोना गांव से एससी एसटी एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि शिवसोना निवासी बुधन यादव के पुत्र चंद्रिका यादव उर्फ चानो यादव के द्वारा शिवसोना निवासी गोविंद मांझी के पुत्र जवाहर मांझी के साथ जमीन विवाद लगभग एक एकड़ 71 डिसमिल जमीन को लेकर मारपीट एवं गाली-गलौज करने मामले में लिखित प्रतिवेदन दिया गया था. जिसके तहत हलसी थाना कांड संख्या 15/24 दर्ज किया गया था. मामले में हलसी थाना के एसआई सौरभ सुमन द्वारा चंद्रिका यादव को गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर लिया गया एवं न्याय के हिरासत में लखीसराय जेल भेज दिया गया.
खर्रा गांव से वारंटी को किया गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना की पुलिस ने खर्रा गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले अर्जुन राम के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी दशरथ राम को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि वर्ष 2007 के पुराने मामले में दशरथ राम के खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था. वारंटी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जिसे बुधवार को पेशी के लिए लखीसराय न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है