14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तत्कालीन डीसी ने किया था तबादला, डीइओ ने फिर उसी प्रखंड में पदस्थापित किया

तत्कालीन उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा एक स्थान पर लंबे समय से जमे शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड साधन सेवी की तबादला दूसरे प्रखंड में किया गया था.

लातेहार. तत्कालीन उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा एक स्थान पर लंबे समय से जमे शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड साधन सेवी की तबादला दूसरे प्रखंड में किया गया था. भोर सिंह यादव का तबादला होने के एक साल बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने तबादला किये गये चार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व पांच प्रखंड साधन सेवी को फिर से उसी प्रखंड में पदस्थापित कर दिया है, जिस प्रखंड से सभी का तबादला किया गया था. डीइओ द्वारा सभी को पुनः उसी प्रखंड में प्रतिनियोजन करने से कई तरह की चर्चा हो रही है. मालूम हो कि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र भगत का तबादला बरियातू से लातेहार प्रखंड किया गया था. उसे पुनः प्रतिनियोजन कर बरियातू प्रखंड भेज दिया गया है. इसी प्रकार निकेत कुमार गुप्ता को मनिका, मनीष प्रधान को लातेहार, नरेश लाल रवि को बालूमाथ प्रखंड में प्रतिनियोजन कर भेज दिया गया है, जबकि प्रखंड साधनसेवी नाहिद जमाल अंसारी को महुआडांड़ से लातेहार प्रखंड में तबादला किया गया था. जिसे पुनः महुआडांड़ में प्रतिनियोजन कर भेज दिया गया. इसी प्रकार निरंजन सिंह को हेरहंज, अनुपम कुमारी को बालूमाथ, विकास प्रसाद को गारू व अशोक कुमार को बरवाडीह प्रखंड में प्रतिनियोजन कर भेजा दिया गया. ये सब वही लोग हैं, जो एक साल पूर्व उसी प्रखंड में पदस्थापित थे. जिसे तत्कालीन उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा तबादला किया गया था. पुन: सभी को उसी प्रखंड में प्रतिनियोजन किये जाने से चर्चा का बाजार गर्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें