22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंशीधर मंदिर व नगर के सौदर्यीकरण सहित होंगे कई अन्य काम

बंशीधर मंदिर व नगर के सौदर्यीकरण सहित होंगे कई अन्य काम

जिला पर्यटन संवर्धन परिषद गढ़वा के कार्यकारिणी निकाय एवं शासी निकाय की बैठक बुधवार को हुई. इसमें जिले के अधिसूचित पर्यटक स्थलों के विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया. उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद के सदस्यों ने अपने प्रस्ताव व सुझाव दिये. बैठक में मुख्य रूप से प्राप्त योजना प्रस्ताव के तहत ब्रह्म स्थान लगमा, खजूरी, राजा पहाड़ी शिव मंदिर, श्री बंशीधर नगर मंदिर तथा श्री बंशीधर नगर का सौंदर्यीकरण, गुरु सिंधु जलप्रपात, खोनहरनाथ मंदिर, श्री बंशीधर मंदिर के पास छठ घाट, बीरबंधा खजूरी डैम, चटनियां डैम केतार, मथुरा बांध गढ़वा, सतबहिनी जलप्रपात, जिरुआ डैम व सुखलदरी जलप्रपात के सौंदर्यीकरण एवं विकासात्मक कार्य के संबंध में विचार विमर्श किया गया. बैठक में राजा पहाड़ी शिव मंदिर एवं श्री बंशीधर नगर मंदिर का सौंदर्यकरण तथा अन्नराज डैम के अधिग्रहित भूमि पर इको पार्क विकसित करने के संबंध में प्रस्ताव दिया गया. जबकि गुरु सिंधु जलप्रपात के लिये पहुंच पथ एवं व्यू पॉइंट बनाने की बात कही गयी. श्री बंशीधर नगर मंदिर के पास छठ घाट का भी सौन्दर्यीकरण करने का प्रस्ताव रखा गया. गोसाईंबाग मैदान में हेलीपैड निर्माण तथा केतार प्रखंड स्थित चटनियां डैम के सौंदर्यकरण की बात भी कही गयी. सदर प्रखंड स्थित मथुरा बांध एवं मंझिआंव के बिरबंधा खजूरी डैम में स्विमिंग पूल बनाने का प्रस्ताव लाया गया. वहीं सतबहिनी जलप्रपात में झूला तथा सौंदर्यकरण व रमना स्थित जिरवा डैम के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव के साथ धुरकी स्थित सुखलदरी जलप्रपात के एप्रोच रोड का निर्माण करने की बात कही गयी. गढ़वा प्रखंड स्थित खोनहरनाथ मंदिर के पास तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने की बात कही गयी. बंडा पहाड़ एवं गरदाहा मठ का सौंदर्यीकरण एवं चिनिया स्थित चिरका डैम में नौकायन एवं सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव भी रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें