13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 754 आवेदन आये, 271 का हुआ निष्पादन

छेंचा पंचायत सचिवालय में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया

बरवाडीह. छेंचा पंचायत सचिवालय में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, जिप सदस्य संतोषी शेखर, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, राजद प्रखंड अध्यक्ष आदित्या यादव व उपमुखिया ने किया. शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 754 आवेदन आये. इसमें अबुआ आवास योजना के सबसे अधिक 340 आवेदन शामिल हैं. 271 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. साथ ही मनरेगा के तहत जॉब कार्ड व सोना सबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण हुआ. इस अवसर पर पशुपालन पदाधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार, चिकित्सा प्रभारी डाॅ जयंत लकड़ा, अंचल निरीक्षक सुरेश राम, पीएम आवास को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार, मनजीत सिंह, विजय कुमार पप्पू, रामनाथ राम, पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि, सभी विभागों के कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.

नुक्कड़-नाटक के माध्यम से दी योजनाओं की जानकारी

लातेहार. स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप लातेहार द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से सदर प्रखंड के धनकारा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया. ज्ञात हो कि धनकारा पंचायत में पांच सितंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार व आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जायेगा. स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक आशीष टैगोर ने ग्रामीणों से शिविर में भाग लेने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. इस अवसर पर बसंत कुमार, युगेश्वर राम, बसंती देवी, प्रतिमा, जिया सहित कई कलाकार मौजूद थे.

सौ छात्राओं को साइकिल मिली

गारू. प्रखंड के कारवाई पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने आठवीं कक्षा की सौ छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. मौके पर विधायक ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों की उन बच्चियों के लिए वरदान साबित होगा, जिन्हें स्कूल आने-जाने में लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. इस अवसर पर बीडीओ संतोष कुमार बैठा, एमओ जितेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें