13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके– निगम के सुपरवाइजर काम पर लौटे, पर सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी

सफाईकर्मियों के एक गुट ने नागाबाबा खटाल स्थित सब्जी मार्केट के पास धरना दिया. इनका कहना था कि नगर निगम के अधिकारियों ने केवल सुपरवाइजरों की मांगों पर अमल किया.

तस्वीर सुनील गुप्ता व राज कौशिक की आंदोलन दो फाड़ सफाईकर्मियों ने कहा : हमारी एक भी मांग नहीं मानी गयी वरीय संवाददाता, रांची रांची नगर निगम के अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई वार्ता के बाद सुपरवाइजर तो काम पर लौट आये हैं. लेकिन, सफाईकर्मियों का एक गुट अब भी हड़ताल पर है. बुधवार को सफाईकर्मियों के एक गुट ने नागाबाबा खटाल स्थित सब्जी मार्केट के पास धरना दिया. इनका कहना था कि नगर निगम के अधिकारियों ने केवल सुपरवाइजरों की मांगों पर अमल किया. सफाईकर्मियों की एक भी मांग नहीं मानी गयी. ऐसे में हमारा आंदोलन जारी रहेगा. सड़कों पर लगा कचरे का अंबार आधे सफाईकर्मियों के काम पर लौटने व आधे के हड़ताल पर रहने के कारण बुधवार को भी शहर में कूड़े का उठाव प्रभावित रहा. इस कारण सड़कों पर जगह-जगह कचरे का अंबार लगा रहा. वहीं, सुपरवाइजरों द्वारा जबरन जिन सफाईकर्मियों को काम पर भेजा गया, वे कूड़ा वाहन के साथ सड़कों पर तो निकले, लेकिन आधा-अधूरा कचरा उठाकर सभी वापस आ गये. शहर के आधे से अधिक इलाके में डोर टू डोर कचरे का उठाव भी ठप रहा. आंदोलन को हाइजैक करने का आरोप सफाईकर्मियों ने कहा कि आंदोलन में हमारी भूमिका सबसे अहम थी. लेकिन, सुपरवाइजरों ने हमारे आंदोलन को हाइजैक कर अपनी मांगें पूरी करवा ली. फिर हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी. जबकि, सफाईकर्मियों की कोई भी मांग नहीं मानी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें