कुंडहित. सीएचसी में बुधवार को वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी. शुभारंभ बीडीओ जमाले राजा, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि टीबी मुक्त भारत बनाने को लेकर सरकार ने व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान शुरू किया है. इस कार्यक्रम को सभी जनप्रतिनिधि व कर्मि.यों के साथ मिलकर सफल बनाया जायेगा. मौके पर पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि दुनियाभर में संक्रमण से होने वाली मौतों में टीबी सबसे ज्यादा जिम्मेदार है. इस रोग से बचाव के लिए प्रभावी उपायों में टीका एक उपाय है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मरांडी ने बताया कि घर-घर सर्वे के उपरांत चिह्नित सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा. मौके पर एमपीडब्ल्यू सलीम खान, अशोक मंडल, बीटीटी अवध बिहारी राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है