जामताड़ा. महाविद्यालय जामताड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई टू की ओर से स्वयंसेवकों का आयोजित तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ. समापन समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल ने की. उन्होंने कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व विकास के लिए भारत सरकार की ओर से शुरू की गयी योजना है. इस योजना से बच्चों में कुशल नेतृत्व और कुशल प्रशासक और एक उदार व्यक्ति बनने का गुण उत्पन्न होता है. एनएसएस भाईचारा, टीम भावना, शारीरिक और मानसिक शक्ति में वृद्धि करता है. प्राचार्य ने एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रमाण-पत्र भी वितरण किया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रीति कुमारी ने एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया और साथ ही बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया. मौके पर स्वयंसेवक संजना, अमित, कुमार राहुल, वरुण दत्त, राहुल, खुशबू, रितु, दीप, यशोदा, रेशम आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है