– कार्यक्रम में सांसद ने कहा-संसद के अगले सत्र में सिमराही में ओवरब्रीज निर्माण की रखी जायेगी मांग
कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद श्री कामैत ने सर्वप्रथम उपस्थित एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं का गत चुनाव में कड़ी मेहनत कर एनडीए के उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने इस स्वागत समारोह के लिए भी आयोजनकर्ता व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रेलवे के विकास हेतु रेलवे से संबंधित सारी समस्याओं को हमने संसद में रखा. जिस पर काफी काम भी हुआ. उन्होंने कहा कि सिमराही में ओवरब्रिज का नितांत आवश्यकता है, इसके लिए मैं संसद की अगली सत्र में इस मांग को रखूंगा. कहा कि इसके अलावा भी अगर क्षेत्र की कोई मुख्य समस्या हमारे सामने आती है तो उसके निदान के लिए निश्चित तौर पर जरूरी कदम उठाया जाएगा.
वहीं विधायक श्री यादव ने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार के कार्यकाल के दौरान बिहार का तीव्र गति से विकास हुआ है. खासकर सड़क, बिजली आदि के मामले में बिहार में काफी विकास हुआ है, जिसका फायदा आमलोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों तक के लिए सोचती है. जिसका नतीजा है कि यहां सभी लोगों को सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि रेल और एनएच के बचे कार्यों को पूरा करने के लिए हमारे नेता मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सांसद पर विश्वास जताते हुए उन्हें फिर से आपके बीच लाने का काम किया है. कार्यक्रम को जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवान चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष गौतम शेखर, पूर्व प्रमुख महेंद्र गुप्ता, प्रो बैद्यनाथ भगत, सचिन माधोगड़िया, जदयू महिला जिलाध्यक्ष पूनम देवी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा नेता उमेश गुप्ता, अताउर रहमान, नत्थू पासवान, कामेश्वर पासवान, शशि प्रसाद सिंह, चंद्रभूषण साहू, भरतभूषण मंडल, युगलकिशोर अग्रवाल, खुर्शीद आलम, हरेकान्त झा, किशन मंडल, अर्जुन जायसवाल, मनोज यादव, ललिता जायसवाल, नूर आलम, जनार्दन मेहता, सुभाष यादव, शैलेंद्र सिंह, नरेंद्र यादव, मित्तन यादव, बिरेन्द्र दास, मयंक गुप्ता, कृष्णदेव मेहता, गोपाल चांद, प्रदीप मेहता, मो अखलाख, मो अकरम, आलोक चौधरी, सुनील कुमार, भक्ति साह, अमरेंद्र पासवान, सचिन गुप्ता, राहुल साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है