Madhubani News. झंझारपुर. जिले के 24 शिक्षकों का टीबीटी अवार्ड्स 2024 के लिए चयन किया गया है. जिसमें अधिकांश झंझारपुर अनुमंडल के शिक्षक शामिल हैं. टीबीटी अवार्ड्स सरकारी विद्यालय के उन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है. जो साल भर ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों से जुडकर सृजनात्मक (नवाचार गतिविधियों) तरीके से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य करते हैं. सरकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बनाया गया एवं संचालित सोशल मीडिया का सबसे बड़े प्लेटफार्म ””””””””द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स”””””””” द्वारा बिहार के 38 जिलों से चयनित शिक्षकों को 15 सितंबर 2024 रविवार को लॉ कॉलेज पटना के सभागार में सम्मानित किया जाएगा. राज्य के चालीस से अधिक शिक्षाविदों व उच्च पदस्थ शिक्षा पदाधिकारी इस समारोह के हिस्सा बनते हैं. इन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखनौर की शिक्षिका बेबी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कमलदाहा लखनौर की अलका कुमारी, प्राथमिक विद्यालय की कोठियां झंझारपुर मुन्नी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय अदलपुर लखनौर के शिक्षक लाल बाबू कुमार, प्रावि महादेब चौड़ी लखनौर की आभा कुमारी, प्रावि सहनी टोल लौफा विद्या भारती, प्रावि जगदर रही टोल की नीतु कुमारी, प्रावि लखनौर कन्या की सरिता कुमारी, प्रावि दक्षिणी मुसहरी अजा लखनौर चन्दा रानी, प्रावि पिपराघाट की मधु कुमारी, प्रावि पिपराघाट की नीति कुमारी, प्रावि लक्ष्मीपुर की मनीष कुमार श्रीवास्तव, मवि बेहट गोठ की अशोक कुमार कामत, प्रावि महिनाथपुर की उषा कुमारी, प्रावि महिसाम मुसहरी की अंजू कुमारी, प्रावि खैरी की चंद्रभूषण प्रसाद, उत्क्रमित हाई स्कूल मलमल कलूआही की संगीता कुमारी, मवि चुन्नी मधेपुर की नीतू सिंह आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है