बंजरिया. शहर से सटे सिंघिया हीवन स्थित जीवन इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की. कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को कृमि प्रभावित करता है, जिसके कारण बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है. उन्होंने बताया की छूटे हुए बच्चों के लिए पुनः 11 सितंबर को सभी सरकारी / प्राइवेट स्कूलों, आँगनबाड़ी केंद्रों में मॉप-अप दिवस पर कृमि से बचाव की दवा खिलाई जाएगी. उन्होंने बताया की बच्चों में दवा खाने से हल्का- फुल्का साइड इफेक्ट हो सकता है, इससे घबराएं नहीं जिला एवं प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम की व्यवस्था की गईं है. हल्का साइड इफेक्ट का मतलब है की आपके शरीर का कीड़ा समाप्त हो रहा है. डीआइओ डॉ. शरत चंद्र शर्मा ने कहा की सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है की बच्चा पूर्णतः स्वस्थ हो एवं खाली पेट न हो. इससे पूर्व डीएम सौरभ जोरवाल, डीसीसी समीर सौरभ सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया.
मौके पर जीवन इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक महेश प्रसाद श्रीवास्तव, उमरेश देवी एवं अध्यक्ष जीवन प्रकाश ने डीएम, डीडीसी, सहित अन्य अधिकारियों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है