Madhubani News. मधुबनी. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान श्रीगणेश पूजनोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है. भगवान गणेश की आराधना के लिए जगह-जगह आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण किया जा रहा है. मूर्तिकार भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. भगवान श्रीगणेश पूजनोत्सव के अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए पहले से ही नामचीन कलाकारों को अनुबंधित किया गया है. कई पूजा समिति के द्वारा भगवान गणेश पूजनोत्सव के अवसर पर सामाजिक व धार्मिक नाटकों के मंचन की तैयारी भी की जा रही है. नाटकों के मंचन के लिए कलाकार रिहलसल करते दिख रहे हैं. भगवान श्रीगणेश पूजनोत्सव को लेकर लोगों में अभी से ही उत्साह का माहौल दिख रहा है. पूजा समिति के सदस्य अभी से ही पूजन सामग्री की खरीदारी शुरू कर दी है. सुरक्षा के रहेगी पुख्ता व्यवस्था श्री गणेश पूजनोतसव के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे. पूजा पंडालों के आसपास दंडाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. जो हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे. पूजनोत्सव के दौरान गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती के साथ निबटा जाएगा. 7 सितंबर को मनाया जाएगा श्रीगणेश पूजनोत्सव दरभंगा कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय पंचांग का हवाला देते हुए पं. कांतिधर झा ने कहा है कि भगवान श्रीगणेश पूजनोत्सव की शुरुआत 7 सितंबर को होगी. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश जगहों भगवान श्रीगणेश पूजनोत्सव चार दिन तक मनाया जाता है. वहीं कई जगह 10 दिनों तक गणपति पूजनोत्सव मनाने की परंपरा चली आ रही है. उन्होंने कहा है कि भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना व पूजा का शुभ मुहूर्त 7 सितंबर की सुबह 11:02 बजे से दोपहर 01:33 मिनट तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है