गोपालगंज. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत देशभर में सांकेतिक प्रतियोगिता परीक्षा करायी गयी. परीक्षा में बिहार के अलावा यूपी, बंगाल, दिल्ली समेत 18 राज्यों के पांच हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा में रोड सेफ्टी से संबंधित आसान सवालों का जवाब देकर घर बैठे हेलमेट जीतने का मौका था. परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हो गया. इनमें टॉप करनेवाले तीन प्रतिभागियों को चयनित किया गया है. इसमें गोपालगंज के अखिलेश कुमार, उत्तर प्रदेश के देवरिया के भुवनेश्वर कुमार और राजस्थान के किशन रॉयल शामिल हैं. यह पहल सड़क हादसों को रोकने के लिए हेलमेटमैन व सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य शाहिद इमाम की ओर से की गयी है. इसके तहत ट्रैफिक शाइनिंग से संबंधित प्रतियोगी परीक्षा करायी जायेगी. हेलमेटमैन शाहिद ने बताया कि एक से 31 अगस्त तक यह परीक्षा ऑनलाइन करायी गयी थी. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी नहीं होने के कारण अधिकतर दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें कई लोगों की जान गयी. सड़क सुरक्षा के प्रति काम करनेवाली विशेषज्ञों की राय पर ट्रैफिक शाइनिंग से संबंधित प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. इसमें सिर्फ देशभर से लोगों को आमंत्रित किया गया था. परिवहन विभाग की ओर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सड़क सुरक्षा पर परीक्षाएं ली जाती है. कंप्यूटर पर शाइनिंग से संबंधित 15 सवालों का सही उत्तर देनेवाले को ही परिवहन विभाग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू करता है. ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होनेवाले चालकों को भी हेलमेट जीतो प्रतियोगी परीक्षा से काफी मदद मिलेगी. सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा में शामिल प्रतिभागियों को एक शपथपत्र भी भरना पड़ा है, जिसमें वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने आदि की शपथ दिलायी गयी है. शपथ के बाद प्रश्नपत्र व उत्तर के लिए ओएमआर शीट नि:शुल्क दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है