15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सशक्तीकरण की अनूठी मिसाल पेश कर रही हैं शबनम लता

शेखोपुरसराय प्रखंड के दर्जनभर गांवों में अपने प्रयास से बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त कोचिंग और महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर शबनम लता इस क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश कर रही हैं.

शेखोपुरसराय. शेखोपुरसराय प्रखंड के दर्जनभर गांवों में अपने प्रयास से बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त कोचिंग और महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर शबनम लता इस क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश कर रही हैं. प्रखंड के पांची, कबीरपुर, महानंदपुर, अंबारी, ओनमा, अस्थाना, वेलाव, मधेपुर, छबीला ठीका, किशनपुर, बीरपुर आदि गांवों में पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सिलाई-कढ़ाई का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे गरीब से गरीब परिवार की महिलाएं खुद को हुनरमंद बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में जुटी हैं. इसके साथ ही गरीब और असहाय ग्रामीण बच्चों को मुफ्त कोचिंग प्रदान कर उनकी शिक्षा में सुधार लाने का भी बीड़ा उठाया है. इससे इन गांवों की तस्वीर बदल रही है. बड़ी तादाद में महिलाएं हुनरमंद हो रही हैं. उच्च शिक्षा प्राप्त शबनम लता अपने ज्ञान और अनुभव का लाभ एलआर फाउंडेशन से जुड़ कर ग्रामीण बच्चों को पहुंचा रही हैं. उनकी इस पहल का उद्देश्य उन बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना है, जो आर्थिक तंगी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इस मुफ्त कोचिंग के जरिए वे न केवल बच्चों को उनके शैक्षणिक विषयों में मदद कर रही हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी भर रही हैं. ग्रामीण क्षेत्र में इस पहल ने एक नई उम्मीद और जागरूकता का संचार किया है. समाज के कमजोर वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध हो रही है. सैकड़ों ग्रामीण परिवारों के जीवन में आशा की शबनम लता एक नयी किरण बनकर उभरी हैं. उनकी इस पहल के अंतर्गत विभिन्न गांवों में निःशुल्क कोचिंग संस्थान स्थापित किये गये हैं, जहां गरीब मजदूरों के बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इन संस्थानों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें