भाजपा गिरिडीह मध्य भाग मंडल कार्यसमिति की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष खीरोधर दास तथा संचालन इनोद साव व गंगाधर दास ने किया. मुख्य रूप से गिरिडीह विधानसभा प्रभारी संजीव अग्रवाल व बैठक प्रभारी पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह तथा जिला मंत्री शालिनी बैसखियार मौजूद थे. बैठक में संगठन मजबूती के लिए बूथों को सशक्त करने पर जोर दिया गया. बूथ अध्यक्षों को इसके लिए तैयार होने का आह्वान किया गया. श्री अग्रवाल ने सभी शक्ति केंद्रों व बूथों को मजबूत करने पर बल दिया. वहीं, पूर्व विधायक श्री शाहाबादी ने कार्यकर्ताओं ने चुनाव में भारी जीत के लिए सभी बूथ अध्यक्षों व संयोजकों को टिप्स दिया. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का आह्वान किया. बैठक में प्रकाश दास, गोपाल विश्वकर्मा, अनिल वर्मा, लवण मंडल, शंकर वर्मा, रवींद्र मंडल, फागू दास, धनंजय मंडल, वीरेंद्र पांडेय, नरूल दास, शुभम पांडेय, नवल दास, मनोज जोशी, पोखन दास समेत मंडल के सभी पदाधिकारी, शक्ति केंद्र के संयोजक, सह संयोजक, बूथ अध्यक्ष व पार्टी के कई पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है