बोकारो, श्री अयप्पा मंदिर सेक्टर पांच का सात दिवसीय वार्षिक महोत्सव बुधवार को श्रद्धा व विश्वास के साथ संपन्न हुआ. पूजा-पाठ की शुरुआत महागणपति हवन के साथ हुई. भागवत परायण, उषा, कलश पूजा, भगवान का स्नान पूजा, शोभायात्रा के साथ गर्भ गृह में वापसी, ‘तायम्बका (केरल का मुख्य वाद्य उपकरण के साथ ) श्री पल्लसेना नंदकुमार और टीम’ , मध्याह्नपूजा, प्रीति भोग, पट बांध होने साथ पूजा का समापन हुआ. सभी पूजा शबरीमला के मुख्या तान्त्रिवर्य ब्रह्मश्री महेश मोहनरू कंडरु के नेतृत्व में हुआ. पूजा-पाठ के बाद महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर कमेटी के पी राजगोपाल, शशिधरन करात, मोहन नायर, इएस सुशिलन, सुरेश कुमार केए ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के मुख्य आकषर्ण का केंद्र 1008 बाती वाला दीपस्तंभ रहा. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 अगस्त को दीप जलाकर दीपस्तंभ का उद्घाटन किया था. बोकारो विधायक बिरंची नारायण, श्री अय्यपा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार सहित मंदिर के सदस्य व स्कूल के दर्जनों टीचर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है