गांडेय थाना क्षेत्र का 37 वर्षीय युवक छत्रधारी राय मंगलवार की रात ट्रेन दुर्घटना में घायल हो गया. इसके बाद इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि यह ट्रेन से मधुपुर जाने के लिए कल रात क़रीब 10 बजे गिरिडीह रेलवे स्टेशन आया हुआ था. रेलवे लाइन की दूसरी ओर से स्टेशन के तरफ आ रहा था. उसी दौरान रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन आ गयी और छत्रधारी ट्रेन से टकरा गया. उसके पैर में चोटें आयी हैं. मौजूद रेलवे पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस को फ़ोन कर बुलाया. इसके बाद इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. यहां से इसे बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रेफेर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है