19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस के कीटनाशक बेचने वाले विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में बुधवार को क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं को उनके दायित्व व कर्तव्यों का बोध कराया गया

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में बुधवार को क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं को उनके दायित्व व कर्तव्यों का बोध कराया गया. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षता तारापुर के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संदीप राज ने की. मौके पर संदीप ने कहा कि इस वर्ष उर्वरक की किल्लत लोगों को नहीं हुई और आने वाले समय में किसानों को अपने फसल के लिए यूरिया व डीएपी जैसे उर्वरक की कमी प्रखंड क्षेत्र में नहीं होगी. किसानों को जरूरत के हिसाब से समय-समय पर उर्वरक मिलता रहेगा. उन्होंने उर्वरक विक्रेताओं को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को उर्वरक बेचने को कहा. साथ ही विक्रेता अपने उर्वरक के खरीद-बिक्री से संबंधित स्टॉक रजिस्टर को अपटूडेट रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वैसे उर्वरक विक्रेता जो अपने दुकान में उर्वरक की बिक्री के साथ-साथ कीटनाशक की भी बिक्री करते हैं वे सभी अपना लाइसेंस बनवा लें. अगर बिना लाइसेंस के कोई भी उर्वरक विक्रेता कीटनाशक की बिक्री करते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके दुकान में रखें सारे कीटनाशक को जप्त कर लिया जाएगा और कार्रवाई की जायेगी. वहीं बीडीओ अनीश रंजन ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक मिले. इसके लिए उर्वरक के आवंटन बढ़ाने की मांग की जायेगी. बीएओ सीताराम ने कहा कि किसानों को समय-समय पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक मिले, इसके लिए कोई भी विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी नहीं करेंगे. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह, किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष अवधेश यादव, लेखपाल नंदन कुमार, ऑपरेटर चंदन कुमार, अंचल सीआई राजीव रंजन, कृषि समन्वयक सहित उर्वरक विक्रेता व कृषि विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें