प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम अजीमगंज मोमिन टोला निवासी स्व. फारुख की बेटी आयशा फारुखी ने घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न मामले में अपने पति मो. ताज उद्दीन, भैंसूर मिराजुद्दीन व सास मोहीना खातून पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने थानाध्यक्ष से अपने ससुराल वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि 11 वर्ष पूर्व मेरी शादी इस्लाम धर्म के मुताबिक भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना अंतर्गत इंग्लिश गांव निवासी मो. सिराजुद्दीन के पुत्र मो. ताजुद्दीन उर्फ अल तमस के साथ हुई थी. शादी में मेरे पिता अपनी हैसियत के अनुसार उपहार भी दिया था. शादी के बाद मैं अपने पति के साथ दिल्ली में रहने लगी. मुझे एक 8 साल की बेटी भी है. पहले तो सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन अब मेरे पति रोज मेरे साथ मारपीट करते हैं और मुझसे अपने मायके वालों से पांच लाख रुपये लेकर आने को कहते हैं. इसमें मेरी सास मोहीना खातून तथा भैंसूर मिराजुद्दीन उसका सहयोग करता है. मुझे जान से मारने की धमकी भी देते हैं. मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर दिल्ली से खड़गपुर अपने मायके आ गयी. मेरे पति ने मेरी बेटी को अपने कब्जे में रख लिया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है