हाइकोर्ट में याचिका दायर
कोलकाता
. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अभी जूनियर महिला चिकित्सक के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच, अस्पताल में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर भर्ती में धांधली का मामला सामने आया है. इसे लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है.
बताया गया है कि बिहार से एमबीबीएस उत्तीर्ण छात्र राजीव रंजन को पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर भर्ती लेने के लिए बुलाया गया था. लेकिन जब वह काउंसेलिंग के लिए आरजी कर अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल प्रबंधन ने उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों को फर्जी बताया और टाला थाना पुलिस को सूचित कर राजीव रंजन को गिरफ्तार करवा दिया. यही नहीं, इस घटना का विरोध करते हुए राजीव रंजन का समर्थन करनेवाले एक चिकित्सक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद निचली अदालत ने राजीव रंजन सहित दूसरे चिकित्सक को जमानत दे दी थी और कहा था कि दोनों चिकित्सकों के सभी प्रमाण पत्र सही हैं. इसके बाद ही पोस्ट ग्रेजुएट पर भर्ती में धांधली के मामले सामने आये हैं. आरोप है कि योग्य लोगों की जगह अयोग्य की भर्तियां की गयी है. याचिकाकर्ता ने हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज के समक्ष तत्काल सुनवाई की मांग की, लेकिन न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता को अगले सप्ताह उल्लेखन करने के लिए कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है