संवाददाता, पटना : साइबर शातिरों ने डॉक्टर समेत 10 लोगों से 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. शातिरों ने अलग-अलग हथकंडे अपना कर लोगों चुना लगाया और खाते से पैसे की निकासी कर ली. इस संबंध में सभी ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दीघा थाने के पोल्सन रोड के रहने वाले नसीम आलम की मां के खाते से शातिर ने 3.31 लाख रुपये निकाल लिये. इसका न तो उनके पास कोई मैसेज आया और न ही कॉल. वहीं, पाटलिपुत्र कॉलोनी के चिकित्सक डॉ सयैद शाहिद महमूद से शातिर ने बिजली बिल कटने का झांसा देकर 99,500 रुपये ठग लिये. वहीं खाता अपडेट करने के नाम पर शातिर ने फोन किया और दानापुर के राजू के खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये.खाजपुरा के विवेकानंद सिंह से भी बिजली अपडेट करने के नाम पर शातिरों ने दो खातों से 1.25 लाख रुपये की निकासी कर ली.
बेटे की गिरफ्तारी का झांसा दे 30 हजार रुपये की ठगी :
परसा बाजार के दयानंद सिंह को शातिर ने वाट्सएप कॉल कर कहा कि बेटा लड़की के साथ गिरफ्तार हुआ है. छोड़ने के लिए 30 हजार रुपये भेजो. दयानंद ने शातिर के बताये खाते पर 30 हजार रुपये भेज दिये. बाद में ठगी का पता चला. वहीं, डीवीसी चौक के श्री मंगल अपार्टमेंट के पीछे रहने वाले महेश कुमार वर्मा के कार्ड से दो बार में 99,813 रुपये की निकासी कर ली. वहीं, पार्ट टाइम फोटोग्राफी से कमाई का झांसा देकर शातिर ने बोरिंग रोड की अनुप्रिया से 65 हजार रुपये ठग लिये. वहीं बिजली बिल अपडेट के नाम पर गौरीचक के सत्येंद्र से 28 हजार और बोरिंग रोड के चंद्रकांत से आर्मी जवान बन कर 1.05 लाख रुपये ठग लिये. बहादुरपुर की दामिनी कुमारी लोदीपुर परीक्षा देने जा रही थी. मोबाइल कहीं गिर गया. नया सिम लगाने के बाद 1.35 की निकासी का मैसेज आया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है