पुटकी.
मुनीडीह व पुटकी पुलिस ने बुधवार की रात सयुंक्त रूप से छापेमारी कर मुनीडीह ओपी क्षेत्र स्थित डीएम कॉलोनी के बीसीसीएल क्वार्टर में चल रहे अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने वहां शराब पैकिंग कर रहे तीन लोगों को पकड़ा है. साथ ही लाखों रुपये मूल्य के पेटी में भरी नकली शराब, कई कंपनियों के रेपर, सादा बोतल बरामद किया है. बताया जाता है कि उक्त अवैध शराब फैक्ट्री पिछले तीन माह से चल रही थी. पकड़े गए लोगों नें पूछताछ में अपना नाम बिकु कुमार चौथाई कुल्ही झरिया, सुमित कुमार गुप्ता दु:खहरनी मंदिर झरिया, राकेश कुमार झरिया कतरास मोड़ निवासी बताया. वहीं इस अवैध धंधे का मुख्य सरगना राजा तालाब झरिया का शिवजी यादव है, जो एक पार्षद का करीबी है. वहीं पकड़े गए युवकों ने स्थानीय बरडुभी बस्ती के एमके सिंह का नाम बताया, जिसने क्वार्टर मुहैया कराया था. मामले में उनके सहयोगी अरलगड़िया बस्ती के वी सिंह है.भारी मात्रा में बनायी जा रही थी नकली शराब :
छापेमारी दल में मुनीडीह ओपी प्रभारी संतोष कुमार महतो, एएसआइ लालधारी रजक एवं श्रवण राम, पुटकी थाना के एएसआइ तपेश्वर पासवान व सशस्त्र बल मौजूद थे. फैक्ट्री में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब तैयार की जा रही थी. यहां नकली विदेश शराब बनाकर पैकिंग व रिफिलिंग कर बाहर सप्लाई की जा रही थी. जानकारी के अनुसार तीनों युवक आज शाम एक कार (जेएच 10 एच/0824) में सवार होकर आये थे.क्वार्टर में बाहर से लगा रहता था ताला :
युवकों द्वारा अवैध स्प्रिट गैलन से लाया जाता है. वहीं नजदीक की एक दुकान से रोज 10 जार ( प्रति जार 20 लीटर ) पानी लाकर चारों युवक उस बीसीसीएल क्वार्टर में घुस अंदर से दरवाजा बंद कर शराब बनाने में लग जाते थें. क्वार्टर का ताला बाहर से लॉक रहता था. इससे लोगों को किसी प्रकार का कोई शक नहीं होता था. रोज कई लीटर विदेशी शराब बनाकर विभिन्न ब्रांड के रैपर लगी शीशी में डालकर उसे पैकिंग कर व स्टीकर लगाकर विदेशी शराब के भाव में बेचा जाता था.यहां खपायी जाती थी अवैध शराब :
अवैध शराब फैक्ट्री में तैयार नकली शराब को दामोदर नदी के कपाट घाट पुल एवं मुनीडीह के भटिंडा फॉल के बगल स्थित नव निर्मित पुल से पार कर बोकारो जिला अंतर्गत चंदनकियारी क्षेत्र के सिलफोड़, सुयाडीह, बरदा, तालगड़िया, पाबराटांड़, नयाबन आदि के अलावा पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद, पुटकी, चिरुडीह, परसिया, केंदुआडीह बस्ती, मुनीडीह, धोबनी व आस-पास की वैध व अवैध शराब दुकानों में खपाया जाता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है