15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1256 लाभुकों के बीच बांटी गयी परिसंपत्तियां

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में 2031 आवेदनों का निष्पादन किया गया. वहीं विभिन्न प्रकार की 201 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया.

धनबाद .

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बुधवार को जिले भर में 2031 आवेदनों का निष्पादन किया गया. वहीं विभिन्न पंचायत, धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में आयोजित शिविरों में 14269 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें फोकस स्कीम के 7545 आवेदनों में से 214, बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 4082 आवेदनोंमें से 360 आवेदन निष्पादित किये गये. जबकि 1256 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. शिविरों में विभिन्न प्रकार की 201 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया. इसके अलावा राज्य सरकार की फोकस स्कीम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 568, अबुआ आवास के 5650, सर्वजन पेंशन 509, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 280, जाति के 203, आवासीय के 183 व आय प्रमाण पत्र के 152 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें सर्वजन पेंशन के 80, जाति प्रमाण पत्र के 63, आवासीय प्रमाण पत्र के 45 तथा आय प्रमाण पत्र के 26 आवेदनों को निष्पादित किया गया है. वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम में वृद्धा पेंशन के 319, विधवा पेंशन 19, दिव्यांगजन पेंशन 11, आयुष्यमान कार्ड 277, सामुदायिक वन पट्टा के एक, व्यक्तिगत वन पट्टा के 103 तथा 3352 अन्य आवेदन मिले. इसमें वृद्धा पेंशन के 24, विधवा पेंशन का एक, दिव्यांगजन पेंशन के दो, आयुष्यमान कार्ड 46 तथा 286 अन्य आवेदन निष्पादित किये गये है. शिकायत निवारण में राजस्व अभिलेखों में संशोधन के 60, आय प्रमाण पत्र सात, जन्म प्रमाण पत्र 12, मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन 1, आधार कार्ड में संशोधन 192, राशन कार्ड में संशोधन के लिए 943 तथा बिजली संबंधित समस्या के 62 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें आय प्रमाण पत्र में सुधार के 7, आधार कार्ड में संशोधन के 100, राशन कार्ड में संशोधन के 94 आवेदन निष्पादित किया गया.

लाभुकों के बीच ऑन स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण :

शिविरों के दौरान ऑन द स्पॉट लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसमें 16 लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 26 छात्र/छात्राओं के बीच साईकिल क्रय के लिए प्रतीकात्मक चेक, 1199 एसएचजी/ क्लस्टर सदस्यों की बीच आइडेंटी कार्ड का वितरण तथा 15 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी, लुंगी का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें