पुराने बैंक चौक के समीप देर रात 12 बजे एक ट्रक धंसने से घोघा में भीषण जाम लग गया. बुधवार को भी जाम का असर दिन भर बना रहा. बुधवार सुबह 10 बजे फंसे ट्रक को निकालने के बाद स्थिति थोड़ी सामान्य हुई, लेकिन जाम का असर देर शाम तक रहा. एसच-84 का निर्माण कार्य चल रहा है. वैकल्पिक मार्ग से छोटे-बड़े वाहन गुजरते है. वैकल्पिक कच्चा मार्ग पर एक ट्रक फंस गया. ट्रक फंसने से मार्ग संकरी हो गयी, जिससे घोघा में जाम लग गया. बाढ़ से घोषपुर फरक्का के पास सड़क डायवर्सन काटने से डायवर्सन को बनाया गया, जिससे मालवाहक बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गयी है एनएच-80 गोलसड़क चौक से रूट डायवर्ट किया गया है. रूट डायवर्ट के कारण घोघा पंजवारा मार्ग होकर भारी वाहन गुजरते हैं. अत्यधिक गाड़ियां गुजरने से घोघा में जाम की समस्या बनी रहती है.
अकबरनगर थाना में गिट्टी भरने के दौरान एनएच पर लगा जाम
गिट्टी भर कर सड़क समतल कराने के दौरान बुधवार को अकबरनगर में करीब एक घंटे तक जाम लग गया. जाम से आम लोगों के साथ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम में घंटों एंबुलेंस भी फसी रही. बुधवार को अकबरनगर थाना में गिट्टी भर कर थाना परिसर का समतल किया जा रहा था. सड़क पर जेसीबी लगा कर गिट्टी भराई का कार्य कराया जा रहा था. इस दौरान अकबरनगर से भागलपुर व सुलतानगंज, शाहकुंड जाने वाली वाहन जाम में फंस गये. अकबरनगर-भागलपुर व शाहकुंड मुख्य मार्ग पर करीब एक घंटे जाम लगा रहा. जाम में भागलपुर जाने के दौरान एक एंबुलेंस घंटों जाम में फंसी रही. यात्रियों का कहना था बीच सड़क जेसीबी से कार्य करवाने से जाम लग गया. जेसीबी किनारे करके भी कार्य किया जा सकता, ताकि कम से कम छोटी गाड़ियों का आवागमन बाधित न हो. थाना प्रभारी रोहित रितेश ने बताया कि थाना में गिट्टी भरायी के दौरान जाम लग गया था. पुलिस बल ने जाम हटाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है