Kal Ka Mausam : पटना. बिहार के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग के ओर से बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कल और आज हुई बारिश से राजधानी पटना के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं, मौसम काफी सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने पटना में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने के साथ बिहार के तीन जिलों में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश, वज्रपात और मेघगर्जना का अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण बिहार के 25 जिलों के तापमान में काफी गिरावट रहेगी. गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
24 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जना का अलर्ट
बिहार में अभी छिटपुट और सामान्य बारिश के आसार है. वैसे शुक्रवार को चंपारण के कुछ इलाकों में भारी बारिश का आसार भी मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. मौसम विभाग ने वेस्ट चंपारण और ईस्ट चंपारण में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 24 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जना अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, वैशाली ,समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा ,पूर्णिया, सुपौल, कटिहार ,भागलपुर, मुंगेर, बांका, सिवान, गोपालगंज, सारण समेत कई जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है.
Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
तापमान में गिरावट से सुहाना हुआ मौसम
पटना का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस जबकि, 37.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राजधान में मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 41 फीसद कम वर्षा दर्ज की गई. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई. सीतामढ़ी के बोखरा में 78.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. फिलहाल बिहार में सामान्य से 27% कम 588 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. पटना में पिछले 24 घंटे में 16.1 एमएम बारिश दर्ज किया गया है.