बोधगया.
इंटरनेशनल सिविल एवियशन ऑर्गेनाइजेशन (आइसीएओ) के 80वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में गया हवाई अड्डे पर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया. आइसीएओ, जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ की एक एजेंसी है जिसमें 193 सदस्य देश हैं तथा भारत भी इसका सदस्य है. इसका उद्देश्य सभी देशों को नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में एक साथ सहयोग करने और अपने पारस्परिक लाभ के लिए अपने आकाश को साझा करना है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निगमित मुख्यालय द्वारा इस अवसर पर अखिल भारतीय स्तर पर कुल 80 हजार पौधों का रोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. गया हवाई अड्डे द्वारा भी एयरपोर्ट व इसके आसपास के क्षेत्र में 2000 पौधों का रोपण करने का लक्ष्य है, जिसका शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर गुरुवार को लगभग 500 पौधों का रोपण गया हवाई अड्डा परिसर में किया गया. पौधों की निशुल्क आपूर्ति गया वन विभाग द्वारा किया जा रहा है. हवाई अड्डे पर कार्यरत सभी एजेंसियों जैसे सीआइएसएफ द्वारा भी संयुक्त रूप से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता दी गयी. हवाई अड्डे के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने अपने संदेश में सभी सदस्यों को कहा कि यह अभियान आइसीएओ के प्रति हमारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ-साथ हरित वायुमंडल के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है. कार्यक्रम में गया हवाई अड्डा के डायरेक्टर एवं सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट तथा सभी जेंसियों के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ अपनी सहभागिता दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है