21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मिलेगी प्राथमिकता : संजीव मिश्रा

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7

पूर्णिया. पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं निजी स्कूलों के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा प्राथमिकता दी जायेगी. पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलने का बेहतरीन अवसर देना ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है. खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता नि: शुल्क आयोजित की जायेगी ताकि गरीब से गरीब प्रतिभाशाली युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में अधिक से अधिक खेलने का अवसर मिल सके. साथ ही अपने प्रतिभा के बल अपने जिला एवं अपने प्रदेश का नाम रौशन कर सकें. बेटा हो या बेटी सब है एक समान. सब को बराबर अवसर मिलना चाहिए बालक एवं बालिका ग्रुप में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. उन्होने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखने लायक है. क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पैनोरमा ई होम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं चयनित विद्यालय खेल मैदान परिसर के साथ-साथ खेल भवन, महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर देना अनिवार्य है.

क्रिकेट ग्रुप:

अंडर 17 प्रतियोगिता, ओपन टू आल प्रतियोगिता, डॉ महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता, इंडो-नेपाल मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता.

अन्य प्रतियोगिता :

वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कुश्ती, कबड्डी, हॉर्स राइडिंग.

साइकिलिंग ग्रुप:

अंडर-13 प्रतियोगिता, अंडर -17 प्रतियोगिता

शतरंज ग्रुप:

अंडर -07 प्रतियोगिता, अंडर -09 प्रतियोगिता, अंडर -11 प्रतियोगिता

एथलेटिक्स ग्रुप:

100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, डिस्कस, जैवलिन, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फोटो- 5 पूर्णिया 9- सांकेतिक फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें