11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana Election 2024: पहली लिस्ट आते ही बीजेपी में बगावत, अबतक 20 नेताओं ने पार्टी छोड़ी

Haryana Election 2024: हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को पार्टी को बगावत का सामना करना पड़ा.

Haryana Election 2024: बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद बीजेपी में बगावत शुरू हो चुकी है. 20 नेताओं ने अबतक पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. टिकट नहीं मिलने पर मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और विधायक लक्ष्मण दास नापा ने पार्टी छोड़ दी. बीजेपी के लिए बगावत का संकट उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के कुछ समय बाद ही शुरू हो गया था, क्योंकि इससे कई लोग नाराज हो गए थे.

रणजीत चौटाला निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के पुत्र और ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला (79) ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद लिया है और अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. नापा ने टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दी, वहीं पूर्व मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने भी पार्टी द्वारा उनकी उम्मीदवारी को नजरअंदाज किए जाने के बाद प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया.

समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे नापा

लक्ष्मण दास नापा ने पार्टी छोड़ने के बाद, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और बाद में कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे.

लोकसभा चुनाव में रणजीत को मिली थी करारी हार

रणजीत लोकसभा चुनाव से पहले रानिया से निर्दलीय विधायक के पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे और हिसार संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

पूर्व मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने भी पार्टी छोड़ी

उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद भाजपा को एक और झटका देते हुए पूर्व मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने कहा कि उन्होंने हरियाणा भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. काम्बोज टिकट चाह रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.

इन नेताओं ने भी बीजेपी से दिया इस्तीफा

कर्ण देव काम्बोज , रणजीत सिंह चौटाला और विधायक लक्ष्मण दास नापा के अलावा 17 और नेताओं ने बीजेपी छोड़ दी है. जिसमें विकास उर्फ बल्ले, अमित जैन, शमशेर गिल, सुखविंदर श्योराण, दर्शन गिरी महाराज, सीमा गैबिपुर, आदित्य चौटाला, आशु शेरा, सविता जिंदल, तरुण जैन, नवीन गोयल, डॉ सतीश खोला, इंदु वैलेचा, बचन सिंह आर्य, बिशंबर वाल्मीकि, पंडित जीएल शर्मा और प्रशांत सनी यादव शामिल हैं.

कब है हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने वाला है. जबकि 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें