Bhagalpur News: दीपक राव, भागलपुर. मत्स्य विभाग की ओर से जिले के मत्स्य पालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उन्हें बाजार देने की पहल शुरू हो गयी है. तीन प्रखंडों नवगछिया, बिहपुर व कहलगांव में जिंदा मछली विक्रय केंद्र बन कर तैयार हो गया. इसके जरिये मत्स्यपालकों को मछली बिक्री करने में सुविधा होगी. छोटे दुकानदारों के बीच जिंदा मछली की कमी भी दूर होगी.
दो-दो हजार स्क्वायर फीट में तीनों स्थानों पर तैयार हुआ बाजार
भागलपुर जिला मत्स्य विकास पदाधिकारी राजकुमार रजक ने बताया कि राज्य मत्स्य निदेशालय द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिले के नवगछिया, बिहपुर एवं कहलगांव में मुख्य बाजार समीप 2000-2000 स्क्वायर क्षेत्र में जिंदा मछली विक्रय केंद्र के नाम से यह बाजार तैयार किया गया है. एक यूनिट में पांच दुकानों का निर्माण किया गया है. दुकान के साथ टंकी भी बनायी गयी है, ताकि पानी में जिंदा मछली को डिस्प्ले व बिक्री के लिए रखा जा सके. इससे सीधे तौर पर 15 मत्स्यपालकों को दुकानें मिलेगी और अप्रत्यक्ष रूप से 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. कोई भी व्यापारी यहां दुकान लेकर मछली का व्यापार कर सकता है.
इन्होंने लिया योजना का लाभ और तैयार किया बाजार
मत्स्य विभाग की ओर से मिली योजना के तहत बिहपुर के सौरभ कुमार, नवगछिया की सोनी देवी व कहलगांव की रूबी देवी ने बाजार तैयार किया. जिला मत्स्य विकास पदाधिकारी श्री रजक ने बताया कि 20 लाख की योजना में आठ और 12 लाख रुपये लाभुकों को अनुदान मिला. इसमें सामान्य को 40 फीसदी अनुदान मिला, जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति एवं सभी जाति की महिलाओं को 60 फीसदी तक अनुदान का लाभ मिलता है.