12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला मुखिया संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

जिला मुखिया संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

सांसद से मिलकर समस्याओं के निदान का किया आग्रह, समाधान नहीं होने पर संघ ने जन आंदोलन का लिया निर्णय सहरसा .जिला मुखिया संघ की बैठक देव रिजॉर्ट में गुरुवार को संघ जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सर्वप्रथम सभी मुखिया ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को बधाई दी व शिक्षक के कार्यकाल पर चर्चा की. बैठक में जिले के सभी मौजूद मुखिया ने अपनी-अपनी समस्या व बातों को रखा. सभी ने सोलर स्ट्रीट लाइट का पुरजोर विरोध किया व सरकार से मांग किया कि सोलर स्ट्रीट लाइट की खरीद जिम पोर्टल से हो. स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता की जांच कर ही मुखिया द्वारा अधिष्ठापन किया जाय. जिस पंचायत में मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट लगाया गया है वह जल नहीं रहा है. बराबर शिकायत किया जाता है तो मेंटेनेंस वाले सुनते तक नहीं हैं. वरीय अधिकारी द्वारा मुखिया व कर्मी पर भुगतान करने का दबाव बनाया जाता है.ग्राम पंचायत में ससमय 15वें एवं षष्ठम वित्त का रूपया भी नहीं दिया जा रहा है. विगत तीन वर्ष से प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया गया है. ग्राम पंचायत में कागजी प्रक्रिया को लेकर आम जनता को कबीर अंत्येष्टि का लाभ ससमय नहीं मिलता है. ग्राम पंचायत में पंचायत के कर्मी ससमय उपस्थित नहीं रहते हैं. जिससे आम जनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. सभी ने मांग किया की पंचायत के सभी योजना राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन ग्राम पंचायत में हो व आईडी पासवर्ड ग्राम पंचायत कार्यपालक सहायक को दिया जाय. इन सभी समस्या पर सभी ने चर्चा किया व सभी मुखिया ने सांसद दिनेश चंद्र यादव के आवास पर सांसद से मिलकर सभी समस्याओं को रखा. सांसद ने दूरभाष पर जिलाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी से बात कर सभी समस्याओं का तत्काल निदान करने की बात कही. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो मुखिया संघ जन आंदोलन करेगा. मौके पर मुखिया सरोज कुमार यादव, शिवेंद्र नारायण सिंह मुखिया प्रतिनिधि, प्रविंद्र सिंह, प्रेम शंकर प्रमोद, ललन कुमार यादव, अमृता कुमारी, बेबी देवी, लक्ष्मण राम, राजेश रंजन, रणवीर यादव, प्रदीप कुमार, अरुण यादव, सतीश यादव, राजकुमार चौधरी, भावेश पासवान, जनार्दन यादव, परवेज आलम, रंजीत कुमार राय सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 39 – सांसद से मिलते मुखिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें