सारठ बाजार.
बामनडीहा हटिया के सामने सड़क पर शव मिला. शव देखते ही वहां आसपास के दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गये. मृतक के सिर और हाथ में गहरा जख्म था और काफी खून बह रहा था. घटना की सूचना सारठ थाना पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी सूरज कुमार और एएसआइ सुरेश रवानी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. शव की पहचान खागा थाने के शिमला गांव के निवासी 52 वर्षीय मंटू महतो के रूप में हुई. मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव ले जाने से रोक दिया. ट्रैक्टर मालिक और संवेदक ने परिजनों को समझाते हुए एक लाख 50 हजार रुपये नकद और तीन लाख का चेक सौंपा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा गया. मंटू महतो के पुत्र मुन्ना यादव ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मारने का आरोप लगाया. मुन्ना ने बताया कि उसके पिता चितरा थाना क्षेत्र के मंझलीबाद गांव के गुड्डू सिंह के ट्रैक्टर चालक थे और पालोजोरी थाना क्षेत्र के दोन्दी गांव से सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे. बामनडीहा हटिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनके पिता को धक्का मार दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी.—————————————————————-सारठ के बामनडीहा हटिया के पास की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है