17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीज के कारण दो दिनों में बिक गया आठ लाख केजी सेब

शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों पर्व के लिए फलों की अच्छी डिमांड है.

मुजफ्फरपुर

तीज ओर चौठचंद्र के लिए बाजार समिति से दो दिनों में आठ लाख किलो सेब की बिक्री हुई है. करीब चार छह ट्रक केले की भी खपत हुई है. शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों पर्व के लिए फलों की अच्छी डिमांड है. मांग बढ़ने से दो दिनों में फलों की कीमत भी काफी बढ़ गयी. दो दिन पहले 30 रुपए दर्जन बिकने वाला केला गुरुवार को 60 रुपए दर्जन बिका. पर्व को लेकर इस बार शिमला से 20 ट्रक सेब उतरा है. यहां पश्चिम बंगाल और असम से केला पहंच रहा है. महाराष्ट्र से यहां अनार भी पहुंच रहा है. एक ट्रक में दो हजार किलो अनार आ रहा है. बाजार समिति के दुकानदारों का कहना है कि पर्व को लेकर फलों की खेप बढ़ी है. पर्व को लेकर फल मंडी का बाजार फिलहाल ग्रोथ पर है.

टेलरिंग शॉप पर महिलाओं की रही भीड.

पर्व को लेकर टेलरिंग शॉप पर महिलाओं की अधिक भीड़ रही. शहर के मुख्य बाजार में चल रहे लेडिज टेलरिंग शॉप के अलावा गली-मुहल्लों में खुले शॉप पर साड़ी में पीकू कराने और ब्लाउज सिलाने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी थी. अधिकतर महिलाएं साड़ी ब्लाउज लेने पहुंची थी तो कुछ सिलाने के लिए आयी थी. जेल रोड की लेडिज टेलर पूजा साहू ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पर्व को लेकर पीकू और ब्लाउज के ऑर्डर आ रहे हैं. गुरुवार को भी कई महिलाएं पहुंची थी, लेकिन पहले से अधिक ऑर्डर होने के कारण उन्हें वापस करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें