जामताड़ा. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से गुरुवार को जेबीसी प्लस टू विद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बतौर अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, डीसी कुमुद सहाय, आरडीडी डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक व सेवानिवृत शिक्षकों को अतिथियों ने शॉल देकर सम्मानित किया. स्पीकर ने कहा कि शिक्षक संघ हर साल ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर शिक्षकों को सम्मानित करते हैं. कहा कि देश-दुनिया में शिक्षा व्यवस्था कई स्तरों पर है. शिक्षा का यह दीया शिक्षकों ने निरंतर जला कर रखे हैं. शिक्षा का दर जामताड़ा जिला राज्य में पीछे नहीं है. कहा कि जो विद्यार्थी पठन-पाठन में अव्वल हैं वैसे विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं डीसी कुमुद सहाय सहित अन्य ने शिक्षकों को सम्मानित किया. मंच संचालन डीडी भंडारी ने किया. मौके पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, प्रधान सचिव वरुण कुमार मंडल, लक्ष्मण झा, सुभाष मिर्धा, नीलांबर मंडल आदि मौजूद थे. शिक्षक के मार्गदर्शन से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव : एसपी जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसपी एहतेशाम वकारिब मौजूद थे. उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षकों के प्रति सदैव श्रद्धा भाव बनाए रखने की अपील की. कहा कि शिक्षक ही हमें सन्मार्ग दिखाते हैं. उनके मार्गदर्शन से ही वांछित लक्ष्य की प्राप्ति संभव है. भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को सभी शिक्षकों के नाम समर्पित कर अपनी विनम्रता एवं उदारता का परिचय दिया था. संपूर्ण भारत उनका ऋणी है. विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम करने के साथ-साथ विनम्रता एवं अनुशासन का पालन करना चाहिए. यही सफलता का मूल मंत्र है. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि शिक्षक के हाथों में देश का भविष्य पलता है. शिक्षक अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं. मौके पर प्रदीप्तो दास, सुमन झा, स्नेह प्रभात दुबे, देवाशीष दास ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है