जोजोबेरा न्यू रेस्ट हाउस में ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन की हुई आम सभा वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जोजोबेरा न्यू रेस्ट हाउस में ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन की आम सभा महामंत्री जय नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. आमसभा में चालकों ने बैंक के माध्यम से वेतन भुगतान का एक स्वर में विरोध किया. सभा में निर्णय लिया गया कि सभी चालक एसडीओ से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत करायेंगे और बीच का रास्ता निकलने का प्रयास किया जायेगा. चालकों का कहना था कि 945 चालक एग्रीमेंट व्यवस्था के अंतर्गत कार्य करते हैं. मात्र 30 चालक न्यूनतम मजदूरी के अंतर्गत कार्य करते हैं. जो विगत 6 माह से धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं. बुकिंग भी लेते हैं और पैसा राशि लेकर धरना पर बैठ जाते हैं. जिससे ट्रांसपोर्ट को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. चालकों की मांग है कि जिला प्रशासन धरना चलने तक इन लोगों की बुकिंग पर प्रतिबंध लगाये. ज्ञान सागर गुट ने की बैंक से वेतन देने की मांग ज्ञान सागर प्रसाद गुट ने एसडीओ की अध्यक्षता में 22 अगस्त को हुई बैठक का हवाला देते हुए कन्वाइ चालकों को बैंक के माध्यम से वेतन भुगतान करने की मांग की है. ज्ञान सागर प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर आरोप लगाया कि कुछ लिस्टेट चालक नहीं चाहते है कि उनकी अवैध कमाई बंद हो. इसलिए कुछ चालकों को आगे कर इसका विरोध करा रहे है. ऐसे चालक दूसरे के ड्राइविंग लाइसेंस पर बुकिंग लेते है और कमीशन लेते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है