15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में बुधवार की शाम चेचरिया स्थित अलका मैरिज गार्डन में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का शुभारंभ महिला थाना प्रभारी रेणुका किस्कू ने किया. इस अवसर पर मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. महिलाओं ने हथेलियों पर मेहंदी रच कर लोगों का मन मोह लिया. महिलाओं ने प्रतिभागियों की मेहंदी डिजाइन की खूब प्रशंसा की. मेहंदी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान शालू सोनी, द्वितीय स्थान अक्षरा, अंशिका तथा तृतीय स्थान किरण गुप्ता व अन्नू कुमारी ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता के समापन के बाद थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, महिला थाना प्रभारी रेणुका किस्कू व चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर सहित चैंबर के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी रेणुका किस्कू ने कहा की खास अवसरों पर हाथों में मेहंदी लगाना हमारी प्राचीन संस्कृति है. मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है. मांगलिक अवसरों पर भी मेहंदी लगाने की परंपरा है क्योंकि यह सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. तीज-त्योहार पर महिलाएं मेहंदी लगाकर प्रसन्नता का इजहार करती हैं.उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की सराहना की. कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता से छात्राओं की क्रियाशीलता, सृजनात्मकता, एकाग्रता एवं मिलकर कार्य करने की क्षमता का विकास होता है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर ने कहा कि हमारे त्योहार सांस्कृतिक विरासत का परिचायक हैं.मेहंदी प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करना है. हम हाथों में मेहंदी भी लगा कर अपनी सभ्यता और संस्कृति का परिचय देते है. इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं में उत्साह के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी रचनात्मक क्षमता को निखारने में प्रतियोगिताएं लाभकारी होती है.

उपस्थित लोग : मौके पर संरक्षक रवि प्रकाश, महिला संयोजक संगीता कुमारी, सह संयोजक लवली आनंद, उपाध्यक्ष उमेश कुमार चाहत, वीरेंद्र प्रसाद अग्रहरी, आनंद अग्रवाल, तस्लीम ख़ान, रंजन कुमार छोटू, राजू सोनी, रूपेश जायसवाल, कमलेश कुमार, लालती देवी, मीना देवी, काजल गुप्ता व कुमुद कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें