बेतिया. दुबई स्थित ओएनजीसी में कार्यरत जिले के योगापट्टी के परयागवा निवासी मुन्ना कुमार गुप्ता के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिया गया है. इस मामले में योगापट्टी थाने में परयागवा निवासी मुकेश कुमार बैठा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस की टीम मुकेश के खाते को फ्रीज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
मुन्ना कुमार ने बताया कि उनके ब्रेन का ऑपरेशन हुआ है. इसी बीच 28 अगस्त को फतेहपुर में सीएसपी संचालक मुकेश कुमार ने फोन किया. उसने कहा कि पांच लाख 90 हजार रुपये का व्यक्तिगत लोन आपको मिल सकता है. उसके दूसरे दिन उसने फोन कर कहा कि आपको लोन के लिए मोबाइल पर ओटीपी और आइडी भेजा गया है. अगर लोन लेना है तो उसे तुरंत बता दीजिए. मुन्ना कुमार उसके झांसे में आ गए. उन्होंने ओटीपी और आइडी उसे बता दिया. उस वक्त मुन्ना कुमार बेतिया के सुप्रिया रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर थे. इसी बैंक में उनका बचत खाता है. उनके मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आया, मैसेज पढ़ने के लिए उन्होंने मोबाइल का लॉक खोलने का प्रयास किया तो मोबाइल हैंग हो गया. वे बैंक में गए तो मैनेजर ने उन्हें बताया कि आपके मोबाइल को हैक कर दो बार में 50-40 हजार रुपये निकाल लिया गया है. पैसा मुकेश कुमार के खाते में गया है. उसके बाद मुन्ना वहां से मुकेश के दुकान पर गए तो दुकान बंद था. घर पर जाने पर धमकी दी गयी. उसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है