14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक आपको एक बेहतर इंसान बनाने को ले हैं समर्पित: डॉ अंजनी

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में विद्यार्थियों की ओर से शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने की.

मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में विद्यार्थियों की ओर से शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने की. कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों ने भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की. मंच का संचालन बीएजेएमसी की छात्रा आर्या कुमारी एवं नीतीश कुमार ने किया. स्वागत उद्बोधन श्रुति ने दी. विभागाध्यक्ष डॉ झा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन को आसान और सरल बनाने के लिए जरूरी है कि असामाजिक तत्वों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि शिक्षक का कठोर बोलना बुरा नहीं है, क्योंकि वह विद्यार्थियों के हित के लिए ऐसा करता है. शिक्षक आपको एक बेहतर इंसान बनने के लिए समर्पित है. सहायक आचार्य डॉ. साकेत रमण ने कहा कि “यह दिन हम शिक्षकों से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है. डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षक व विद्यार्थी का संबंध अद्वितीय है तथा शिक्षक कक्षा तक ही सीमित नहीं है.सहायक आचार्य डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने कहा कि शिक्षक की पूंजी विद्यार्थी है. उनकी सफलता व असफलता में जितना योगदान उनका है उतना ही योगदान शिक्षकों का भी है. कार्यक्रम के दौरान रानी एवं शाम्भवी ने स्वरचित कविता प्रस्तुत किया व दीपक एवं मृणालिनी ने भाषण प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन खुशी पाण्डेय ने दिया. कार्यक्रम में विशेष योगदान डॉ. उमा यादव ,मुस्कान, अंकित, आदर्श, सूरज, सचिन, अंशिका व राज का रहा. मौके पर राजनंदनी, काजल कुमारी, पुरुषोत्तम, आदर्श आर्यन, ऋषि राज, आकाश अस्थाना, सौरभ, अपर्णा, सौरभ, शिवेष, विवेक गुप्ता, रौशन, आर्यन, नंदनी, अभिषेक, नंदनी, अपूर्वा, मुस्कान और सुप्रिया आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें