बीहट (बेगूसराय). बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना चौक के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूल वैन में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कूल वैन सड़क छोड़कर डिवाइडर की रेलिंग में घुस गयी. इस हादसे में 18 बच्चे घायल हो गये, जिनमें तीन ही हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों का एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बच्चों के परिजन और स्कूल प्रबंधन के लोग भी अस्पताल पहुंच गये. सुबह से लेकर शाम तक अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन तिलरथ के एंग्लो वैदिक स्कूल की है, जो पहले माउंट कार्मेल सेकेंडरी स्कूल के लिए चलती थी, इसलिए घटना के वक्त भी गाड़ी पर माउंट कार्मेल सेकेंडरी स्कूल लिखा है. गुरुवार को स्कूल वैन पपरौर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में घायल पपरौर के कुंज बिहारी (11), आरुषि कुमारी (11), अनुभव कुमार (4), रोशनी कुमारी (11), दिलखुश कुमार (7), अंकुश कुमार (9), सोनाली कुमारी (08), सोनम राज (8) को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वहीं, मसलनपुर के आयुष कुमार (11), अनुदीप कुमार (12), पपरौर के पीयुष कुमार ((12), अप्रीतम कुमार (11), आर्यन कुमार (5), विराट कुमार (6), साधना कुमारी (8), सुमित कुमार (12), निकिता कुमारी (09) और सोनम कुमारी (11) को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा हैं. थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है.ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है