बक्सर . जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल का आदेश नगर परिषद के इओ और बक्सर सीओ के लिए कोई मायने नहीं रखता है. यही वजह है कि जिलाधिकारी के बार-बार आदेश के बावजूद भी गत एक साल से सत्यदेवगंज सब्जी मार्केट से सब्जी का मार्केट नहीं हटा. लिहाजा रोड के दोनों तरफ सब्जी लगाने के कारण सड़क सिकुड़ती जा रही है. वही अतिक्रमण हटाने को लेकर सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा भी सीओ और नगर थानाअध्यक्ष समेत बीडीओ के साथ बैठक कर चुके हैं. अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश भी दिए गए. मगर अतिक्रमण के कारण आएदिन लोगों को इस मार्ग पर जाम से जूझना भी नियति बन गया है. जबकि जिलाधिकारी ने सब्जी मार्कैट हटाने के लिए कई बार विभागीय बैठक में तो दिशा-निर्देश कर चुके हैं. मगर सब्जी मार्केट पूरे दिन सड़क पर ही सजा रहता है. फुटपाथ पर अतिक्रमण कर सब्जी लगाने वाले दुकानदारों के कारण आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सब्जी मार्केट और किला मैदान के सामने लगने वाली जाम की समस्या फुटपाथ का अतिक्रमण है. कई जगहों पर फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. सत्यदेव गंज रोड के सब्जी दुकानदारों के लिए तो बकायदा वेंडिंग जोन भी बना है. पर वे नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के कारण शिफ्ट नहीं हो सके. जबकि प्रशासन ने इन्हें शिफ्ट कराने की कई बार कोशिश की. यहीं हाल किला मैदान स्थित सब्जी मंडी की है, जिसे अब तक प्रशासन हटाने में नाकाम साबित हुआ है. जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. एनएच हाइवे से जुड़ा यह सड़क शाम में पूरी तरह जाम हो जाती है. पतली फुटपाथ पर दुकानदार अपनी दुकानें सजा लेते हैं, ऐसे में खरीदारी करने वाले लोग सड़क पर खड़ा होकर खरीदने को विवश हो जाते हैं. जिसके कारण हादसा होने की संभावना बनी रहती है. नप ने अब तक कई बार यहां से सब्जी मंडी हटाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी है. कई बार हटाने का पूरा प्रयास किया गया पर अब तक सब्जी दुकानें नहीं हटीं. ये दो सब्जी मंडी शहर में जाम का कारण बन रहे हैं. सत्यदेव गंज रोड स्थित सब्जी मंडी को भी अब तक वेंडिंग जोन में शिफ्ट नहीं कराया जा सका. यहां चार माह पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. तत्काल तो कुछ दुकानदारों ने वेंडिंग जोन में अपनी दुकानों को शिफ्ट कर दिया पर अगले ही दिन फिर से सड़क पर ही दुकानें लगाने लगें. हाल यह है कि कई आलू और प्याज दुकानदारों ने नाले के ऊपर ही अपनी दुकानों को सजा लिये हैं. ऐसे में नप को नालों की सफाई में भी परेशानी होती है. फुटपाथ को कर लिया कब्जा : पिछले दिनों पुलिस चौकी से पीपी रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत कई दुकानदारों से फाइन वसूला गया. कुछ को चेतावनी दी गयी. दुकानदारों ने अतिक्रमण किये गये क्षेत्र से अपनी दुकानों को समेट लिया पर अब जब पुन: सब कुछ शांत हो गया तो एक बार फिर दुकानदार फुटपाथ को कब्जा कर लिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है