कटिहार. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव बुधवार की रात आदिवासी महिलाओं से मिले. जहां उनके पक्ष में ऑन द स्पोर्ट फैसला करते हुए धारा 144 लगे हुए जमीन पर आदिवासी महिलाओं को दखल दिला दिया. पप्पू यादव बिहार सरकार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन को जमकर कोषा. सभी आदिवासी महिलाओं को उक्त जमीन पर रहने के लिए कहा. यहां तक की खुद वहां पर खड़े रहते हुए सभी महिलाओं को जमीन पर बसा दिया. दो सितंबर को 76 डिसमिल से जुड़े जमीनी विवाद में दबंगों के कहर से तंग आकर कटिहार समाहरणालय के मुख्य द्वार के सामने आदिवासी महिलाओं ने डीजल छिड़कर सामूहिक आत्मदाह करने का प्रयास किया था. तब कटिहार जिला प्रशासन और पुलिस ने पीड़ितों को न्याय दिलाने और मामले की जांच करने का भरोसा देकर मामला को शांत करा दिया था.
सांसद से पीड़ितों ने सुनायी अपनी पीड़ा
घटना सहायक थाना क्षेत्र के न्यू ऑफिसर कॉलोनी का है. विवादित जमीन पर वर्षों से अपने परिवार के साथ रह रही आदिवासी महिलाओं का दबंगों ने जबरदस्ती घर उजाड़ दिया. घर का सारा सामान सड़क पर फेंक दिया था. हालांकि मामला कटिहार न्यायालय में लंबित है. घटना के बाद कटिहार जिला प्रशासन के द्वारा विवादित जमीन पर धारा 144 लगा दिया गया और अब बेघर हुए ये सभी आदिवासी महिलाएं सड़क पर थी.घटना की सूचना मिलने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पीड़ितों से मिलने कटिहार आये. पीड़ित आदिवासी महिलाओं से बातचीत के बाद महिलाओं ने इतना कहा कि प्रशासन ने जमीन पर जाने से सभी को रोक दिया है. पप्पू यादव इतना सुनते ही विफर पड़े. विवादित स्थल पर फिर सभी बेघर हुए आदिवासी महिलाओं को विवादित जमीन में रहने के लिए दुबारा घुसा दिया. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने अपने वर्कर से सभी पीड़ित परिवारों का सड़क पर फेंके और बिखरे घर के सारे समानों को उठवाकर विवादित जमीन के अंदर पीड़ित परिवार के जिम्मे पहुंचा दिया. इसके बाद सांसद पप्पू यादव ने मोबाइल से पूरी घटना की जानकारी पटना में किसी बड़े अधिकारी को देते हुए सभी दोषियों के विरुद्ध कारवाई करवाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है