Madhubani News. मधुबनी. नेशनल स्कूल गेम्स के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग में वॉलीबॉल (बालक) का फाइनल मुकाबला संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल एवं मिथिला विद्यापीठ के टीमों के बीच हुई. जिसमें प्रतिद्वंद्वी टीम को 15-14, 18-17 व 18-17 के अंतर से हराकर संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल की टीम ने ट्राफी अपने नाम किया. वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक था. दोनों ही टीमें बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल की टीम ने अपना अनुशासित व श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजयश्री हासिल की. वहीं दूसरी ओर अंडर-17 वर्ग के बैडमिंटन (बालिका) में संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने एकतरफा मुकाबले में सभी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को सीधे सेटों में हराकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही बैडमिंटन( बालिका) अंडर-17 वर्ग में स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई करने वाले चारों खिलाड़ी संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल से हैं. अभिभावकों और शिक्षकों ने कुल 14 प्रतिभागियों में 13 विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दी. बच्चों के इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक डॉ विजय रंजन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं और इसके लिए बच्चों को विभिन्न खेलों के आवश्यक खेल सामग्री समुचित रूप से उपलब्ध कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है