16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: शिक्षक के अच्छे गुणों को आत्मसात करें छात्र- कुलपति

Darbhanga News:विवि के दरबार हॉल में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि गुरु कई तरह के होते हैं.

दरभंगा. शिक्षक दिवस पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के दरबार हॉल में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि गुरु कई तरह के होते हैं. इनमें गुण- दोष हो सकते हैं, लेकिन छात्रों का कर्तव्य बनता है कि वे गुरु के अच्छे गुणों को ही आत्मसात करे. इसी तरह अच्छे शिक्षक वही माने जाते हैं, जो हमेशा इस चिंता में रहें कि कैसे उसके शिष्य ऊंचे से ऊंचे पदों को सुशोभित करे. कहा कि इन दिनों पढ़ाने-लिखाने का ढंग बदल गया है. हम सभी शिक्षक सिर्फ आजीविका के लिए ही पढ़ा रहे हैं. विशेष ज्ञान देने पर ध्यान नहीं दिया जाता है. बावजूद इस पवित्र व्यवसाय में छात्रों के प्रति मानवीय व भावनात्मक संबंध जीवित रहे, इस ओर सचेष्ट रहने की जरूरत है. एसबीआई के मुख्य प्रबंधक संचालन अजिताभ झा ने कहा कि बैंक जनसहयोग में आगे है. एसबीआइ महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए जीविका परियोजना के माध्यम से आर्थिक सहायता पहुंचा रहा है. एसबीआई केएसडीएसयू शाखा के प्रबंधक प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि शिक्षक हमेशा से पूजनीय रहे हैं. पीआरओ निशिकांत के अनुसार सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षक पदाधिकारियों, अतिथि शिक्षकों समेत शिक्षाशास्त्र विभाग के शिक्षकों को पाग, चादर व मोमेंटो से सम्मानित किया गया. मौके पर प्रो. दिलीप कुमार झा, प्रो. रेणुका सिन्हा, प्रो. विनय कुमार मिश्र, प्रो. दयानाथ झा, डॉ कुणाल कुमार झा आदि ने शिक्षक व छात्रों के बीच संबंधों पर पक्ष रखा. संचालन डॉ एल सविता आर्य, मंगलाचरण डॉ शम्भू शरण तिवारी तथा कुलगीत बीएड की छात्रा रुचि, जुली, सविता समेत अन्य ने प्रस्तुत किया. स्वागत डीन डॉ शिवलोचन झा तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने किया.

संस्कृत विवि की नयी वेबसाइट का हुआ उद्घाटन

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने दरबार हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नई वेबसाइट को लांच किया. माउस के क्लिक करते ही प्रोजेक्टर पर विश्वविद्यालय व कुलाधिपति की तस्वीर उभर कर सामने आ गयी. पीआरओ ने बताया कि नई साईट ksdsu.bihar.gov.in कई मामलों में पहले से बेहतर और सुगम है. सूचना वैज्ञानिक डॉ नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में तैयार वेबसाइट पर पहली बार यह व्यवस्था की गई है कि अब कोई भी प्रकाशक या संस्थान या पाठक ऑन लाइन विश्वविद्यालय में उपलब्ध पुस्तकों की खरीदारी कर सकता है. कई विशेष सुविधा भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें