मोतिहारी.एटीएम मशीन काट कैश चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का एक बदमाश पकड़ा गया. वह फिर किसी एटीएम मशीन का टारगेट करने के लिए हरियाणा से मोतिहारी आया था. पुलिस को इसकी भनक लगी, जिसके बाद पुलिस ने छतौनी बस स्टैंड में छापेमारी कर उसे दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाश तौफीक हरियाणा के ताउड़े गांव का रहने वाला है. एएसपी सदर शिखर चौधरी ने गुरुवार शाम प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले महिना तुरकौलिया के सेमरा में एटीएम मनीश काट कैश चोरी व मुफस्सिल बनकट में एटीएम से कैश चोरी के प्रयास में तौफीक की तलाश थी. उसके गिरोह के तीन बदमाश पहले पकड़े जा चुके है. उन्हीं ने तौफीक के नाम का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि तौफीक पर 25 हजार का इनाम घोषित था.जिले में लगातार हुई एटीएम मशीन से कैश चोरी की घटन के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने एसआईटी का गठन किया था.एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारी बदमाशों के ठकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी. इस गिरोह के चार बदमाश अबतक पकड़े जा चुके है. गिरफ्तार बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. पूछताछ के बाद बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में एएसपी सदर शिखर चौधरी, सदर डीएसपी 2 जितेश कुमार पाण्डेय, प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपुत, मुफस्सिल थाना के ट्रेनी दारोगा प्रत्युष कुमार, पंकज कुमार शशिभुषण कुमार, सिपाही नवीन कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है