सहार.
चौरी थाना क्षेत्र के आठपा निवासी राम भरोसा राम के 40 वर्षीय पुत्र वार्ड सदस्य रामकुमार राम का शव गुरुवार को नहर में मिलने के बाद परिजनों में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार अंधारी पंचायत के वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य रामकुमार राम बुधवार की शाम में शौच करने के लिए अंधारी कुटिया के समीप नहर किनारे गये थे, जहां से देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोज बीन शुरू कर दी. बाद में शक के आधार पर परिजनों के द्वारा नहर के किनारे भी खोजबीन की गयी, जहां नहीं मिलने पर परिजनों के द्वारा चौरी पुलिस को सूचना दी गयी. तब गुरुवार को फतेहपुर मठिया के समीप नहर से रामकुमार राम का शव बरामद किया गया. इसके बाद परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गये. इस घटना पर गहरी दुख व्यक्त करते हुए पूर्व मुखिया चमकिला पासवान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की. वहीं, पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द किया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है