बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को चास नगर निगम व फुसरो नगर परिषद यानी शहरी क्षेत्र में संचालित विकास कार्य प्रगति की समीक्षा हुई. डीसी विजया जाधव ने क्रमवार योजनाओं की समीक्षा की. डीसी श्रीमती जाधव ने विभिन्न वार्ड में आयोजित हो रहें आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविरों में मलेरिया जांच सुनिश्चित करने को कहा. डीसी ने जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रेणु भारती को नगर निगम प्रशासन से समन्वय स्थापित कर, इसे अविलंब शुरू करने को कहा. डीसी ने चास नगर निगम व फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही नियमित रूप से सड़क व नालियों की साफ-सफाई, क्षेत्र में फॉगिंग करने का निर्देश दिया. आमजनों को उपलब्ध होने वाली सुविधा व उसके निर्धारित शुल्क का व्यापक प्रचार- प्रसार करने का निर्देश विभागीय अधिकारी को दिया गया.
डीसी ने चास नगर निगम व फुसरो नगर परिषद की पेयजलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की. चास नगर निगम क्षेत्र में पेयजलापूर्ति योजना फेज 01 में लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं होने व दूसरे फेज का कार्य धीमी प्रगति से चलने आदि के कारण व समाधान को लेकर अपर नगर आयुक्त को स्वयंस्तर पर समीक्षा करने की बात कही. वहीं, पेयजलापूर्ति से संबंधित इंटेक वेल व जल मीनार की संबंधित एजेंसी के माध्यम से सफाई कराने को कहा. नगर निगम चास को खराब पड़ें सेप्टिक वैन को अविलंब दुरुस्त कराने व शहरी क्षेत्रों में खाली पड़ें स्थानों पर कटहल, आम, जामुन, अशोक, कदम आदि का पौधा लगाने का निर्देश दिया.राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया
समीक्षा क्रम में डीसी ने चास ननि व फुसरो नप से राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया. विभाग से प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने को कहा. चास निगम द्वारा लक्ष्य विरुद्ध अबतक 50 फीसदी राजस्व वसूली को लेकर नाराजगी व्यक्त की. उपायुक्त ने निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार अभियान चलाने को कहा. वहीं सभी कर्मियों की उपस्थिति बायोमीट्रिक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निगम क्षेत्र में संचालित अमृत पार्क जो बेहतर स्थिति में नहीं है, या संबंधित एजेंसी बेहतर काम नहीं कर रही है, उसके विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा. डीसी ने नगर निगम को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर भूमि क्रय या अधिग्रहण की कार्रवाई जल्द सुनिश्चित करने को कहा. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया.ये थे मौजूद :
मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी समेत सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सीटी मिशन प्रबंधक व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है