ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कुंडलवादह पंचायत अन्तर्गत कैलुडीह फुटबाल मैदान में आगामी 9 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को ले डीसी-एसपी व अन्य पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान सभा स्थल में समुचित व्यवस्था को ले संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. नौ सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को ले डीसी नमन प्रियेश लकड़ा,एसपी डॉ. विमल कुमार,एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिसुप्ते, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, एसडीपीओ विनोद रवानी, डीपीआरओ अंजना भारती ने स्थल का अवलोकन किया. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि 9 सितंबर को मुख्यमंत्री का ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कैलुडीह मैदान में आगमन प्रस्तावित है. जिसमें आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का जिला स्तरीय समागम होना है. जिसमें गिरिडीह व धनबाद जिले के लोगों को लाभान्वित किया जाना है. कहा कि गिरिडीह के ताराटांड़ क्षेत्र से धनबाद जिला सटा हुआ है जिसको लेकर कैलुडीह फुटबाल मैदान का कार्यक्रम स्थल का चयन किया गया है. इस दौरान कार्यक्रम स्थल, हैलीपेड समेत अन्य व्यवस्था का जायजा लिया गया. मौके पर डीएमओ, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, अंचल अधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी निसात अंजुम, इंस्पेक्टर कमाल खान, थाना प्रभारी समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है