बोकारो थर्मल.
गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के गैरमजरुआ गांव स्थित प्रजापति टोला में डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन द्वारा बकाया बिजली का भुगतान नहीं करने के बाद मंगलवार को काटी गयी बिजली सप्लाई गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे बहाल कर दी गयी. गांव में फिर से बिजली सप्लाई हो जाने से गांववालों ने विधायक डॉ लंबोदर महतो के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि विधायक का प्रयास रंग लाया और सुबह होते ही डीवीसी कॉलोनी बिजली विभाग ने बिजली की सप्लाई बहाल कर दी. विदित हो कि मंगलवार को 11 बजे डीवीसी कॉलोनी सबस्टेशन के इंचार्ज राकेश कुमार ने डीवीसी के डीजीएम बीजी होलकर के निर्देश पर गैरमजरुआ गांव स्थित प्रजापति टोला की बिजली की सप्लाई काट दी थी. गांव पर डीवीसी के बिजली बिल के एवज में 52 लाख रुपया का बकाया राशि हो गया है. बिजली काटे दिये जाने के बाद बुधवार की रात्रि लगभग पौने दस बजे विधायक डॉ लंबोदर महतो आजसू समर्थकों एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ डीवीसी डीजीएम बीजी होलकर के आवास संख्या–टाईप 1/5 के गेट के बाहर सड़क पर धरना पर बैठ गये. बाद में डीवीसी के मेंबर सेक्रेटरी जॉन मथाई के निर्देश पर डीजीएम ने विधायक से वार्ता की और गुरुवार की सुबह बिजली बहाल करा देने की बात के साथ बकाया का भुगतान कराने की भी बात विधायक से कही. विधायक ने कहा कि नौ सितंबर को कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन के साथ आयोजित वार्ता में समस्या का निराकरण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है