Bokaro news: ठेका मजदूरों की जायज मांगों की भी अनदेखी कर रही कोल इंडिया: पाठक
गांधीनगर.
भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस बीएंडके एरिया कमेटी की ओर से गुरुवार को बोकारो कोलियरी के डीडी माइंस के पिट ऑफिस में श्रमिक जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यूनियन के वरीय नेता विनय कुमार पाठक ने कोयला कर्मियों की 17 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की. कहा कि 11वां वेतन समझौता में प्रस्तावित मंजूर सभी मांगों को पूर्ण रूप से लागू किया जाए, सभी सहायक कंपनियों में सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का निर्माण किया जाए तथा पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाए, कंपनी के अस्पताल में पर्याप्त दवा तथा संसाधन उपलब्ध कराया जाए, कैडर स्कीम में संशोधन महिला सशक्तीकरण को लेकर सभी कंपनियों में कमेटी का गठन करने, भूमि अधिग्रहण के मुआवजा में बढ़ोतरी करने, भू आश्रित को पदस्थापन करने में गड़बड़ियों में संशोधन किया जाए आदि मांगें पूरी की जाए. कहा कि इन विषयों को लेकर संगठन की ओर से 1 से 10 सितंबर तक द्वार सभा सभी परियोजनाओं में की जा रही है. कहा कि ठेका मजदूरों की जायज मांगों की भी कोल इंडिया अनदेखी कर रही है, उन्हें भी उनका वाजिब हक मिलना चाहिए. मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष राम निहोरा सिंह, सचिव दिलीप मरीक, बोकारो कोलियरी शाखा सचिव हारून रशीद, अध्यक्ष अजय सिंह राजेंद्र राम विजय मिश्रा सहित कई कामगार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है