14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजबूत बूथ संरचना होती है चुनावी जीत की नींव: डॉ लुईस

भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय में नगर अध्यक्ष अमित रक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री व दुमका नगर प्रभारी डॉ लुईस मरांडी उपस्थित रहीं.

दुमका. भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय में नगर अध्यक्ष अमित रक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री व दुमका नगर प्रभारी डॉ लुईस मरांडी उपस्थित रहीं. बैठक का प्रमुख उद्देश्य बूथ समितियों का सत्यापन एवं बूथ सशक्तीकरण पर चर्चा करनी थी. डॉ लुईस मरांडी ने बूथ सशक्तीकरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मजबूत बूथ संरचना ही किसी भी चुनावी जीत की नींव होती है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे बूथ स्तर पर संगठन को और सशक्त बनायें. ताकि आनेवाले चुनावों में पार्टी को अपार सफलता प्राप्त हो सके. नगर अध्यक्ष अमित रक्षित ने कहा कि बूथ समितियों का सत्यापन और उनकी मजबूती सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा. बैठक में बूथ समितियों के सत्यापन की योजना बनायी गयी. इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर सहमति बनी. बूथ स्तर पर होनेवाली चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता साह आदि मौजूद थे. वहीं मसलिया के पश्चिमी बसमाता मंडल में भाजपा कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष नरेश चंद्र मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें प्रभारी ऋषि राज मार्शल टुडू एवं दुमका विधानसभा विस्तारक रविन्द्र पांडा उपस्थित हुए. अपने बूथों को सशक्त बनायें, ताकि विस चुनाव में मिले जीत : प्रभारी प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष विनोद प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. हसमें मुख्य अतिथि जिला महामंत्री मनोज पाण्डेय व विधानसभा प्रभारी सीताराम पाठक मौजूद थे. बैठक में पार्टी संगठन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बूथ कमेटी को मजबूत करने और बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर विधानसभा प्रभारी श्री पाठक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से वे विधानसभा चुनाव के लिए काम करना शुरू कर दें. बूथ स्तर से काम की शुरुआत करें और अपने बूथों को सशक्त बनायें. क्योंकि कि बूथ की जीत ही प्रत्याशी की जीत है. विधानसभा चुनाव में पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनायी. मौके पर लक्ष्मी नारायण सिंह, युवा नेता पंकज झा, गोड्डा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, सहसंयोजक विभा कुमारी, गजाधर सिंह, देवेंद्र सिंह, भृगुनाथ यादव, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, प्रभु दयाल शर्मा, सुबोध सिन्हा, दिनेश कापरी, रमेश सिंह, संजय कापरी, मंटू मंडल, विजय कापरी, बबलू यादव, धीरेंद्र सिंह, देवेश जायसवाल, संजय यादव, राघवेंद्र सिंह, सोनू कुमार, डब्लू भगत, अशोक यादव, समरेश झा, धीरज झा, लक्ष्मी पांडे के अलावा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें