आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महागामा प्रखंड अंतर्गत घाट गम्हरिया पंचायत के डलावर प्लस टू उच्च विद्यालय में व धर्मोडीह पंचायत भवन में आयोजित की गयी. स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्र दीपिका पांडेय सिंह ने दो पंचायतों में लगे आपकी सरकार आपके द्वार आयोजित शिविर में पहुंचकर झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लाभुकों को पहुंचाने हेतु निरीक्षण किया. वहीं शिविर में आये हुए लाभुकों की बात सुनीं. वहीं कृषि मंत्री ने चलायी जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के सभी विभाग के स्टॉल का निरीक्षण कर पूछताछ की. इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा, अंचलाधिकारी डॉ खगेन महतो व सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लाभुकों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर समस्याओं का समाधान किये. कृषि मंत्री ने लाभुकों से कहा कि अब मंईयां सम्मान योजना पहले 21 वर्ष से 50 वर्ष तक का था अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 18 वर्ष की युवतियों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है